Arnab Goswami की गिरफ्तारी पर बोले Sanjay Raut,BJP विरोध करे तो करे, किसने रोका | वनइंडिया हिंदी

2020-11-05 908

Arnab Goswami, editor-in-chief of Republic TV, was on Wednesday produced by a court in Alibag after the Mumbai police arrested interior designer Anvay Naik in a two-year-old case of abetment to suicide, after which the court granted Arnab 14 Sent to judicial custody of the Danes, Mumbai Police and Maharashtra Government have been continuously targeted by BJP since Arnab's arrest. Now reacting to this, Shiv Sena MP Sanjay Raut said that if anyone is arrested under Section 306 Is and BJP wants to protest on this, then who stopped?

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार को मुंबई पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक को आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने केस में गिरफ्तार करने के बाद अलीबाग की एक अदालत पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने अर्नब को 14 दनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, अर्नब की गिरफ्तारी के बाद से लगातार मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार बीजेपी के निशाने पर है।अब इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर किसी को धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है और बीजेपी इस पर विरोध करना चाहती है, तो करे रोका किसने है।

#ArnabGoswami #SanjayRaut

Videos similaires